Trending

बिहार के इन जिलों में मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना, जानिए कहां होगी बरसात?

बिहार :  बिहार में मानसून के कमजोर पड़ते ही एक बार फिर से तापमान में बढत होने के साथ गर्मीं में की मार लोगों पर पड़ना शुरू हो गयी है. इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है, इनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज और सीतामढ़ी में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया. वही पटना में बादल छाए रहेगे.

ये भी पढ़े :- लालू यादव की तबियत में सुधार के साथ सामने आई ताजा तस्वीरें, बेटी बोली – मुसीबतों से लड़ना पापा से बेहतर कौन जानता है !

बिहार में मॉनसून संबंधी गतिविधि कम होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अधिकतर जिलों में उमस से आम जनता परेशान है। राजधानी पटना में गुरुवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य से ज्यादा है। सीतामढ़ी में सर्वाधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।इसके अलावा गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, फारबिसगंज, कटिहार, नवादा, जमुई और मुजफ्फरपुर में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई। उमस और गर्मी से लोग परेशान नजर आए।

ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इस तारीख से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती ..

मौसम विभाग(weather department) ने जानकारी देते हुए बताया की, ”शुक्रवार को सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी, किशनगंज और अररिया में एक-दो जगहों पर भारी बारिश के आसार जताए हैं। 11 जुलाई के बाद राज्य में मॉनसून संबंधी गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में कमी होने की संभावना है। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: