
कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल पुलिस की सब इंस्पेक्टर रानी ने मारी बाजी , जीता ख़िलाब
जसूर : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) की उपतहसील गंगथ में आयोजित उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री बाबा क्यालू जी महाराज के महादंगल के दूसरे दिन शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला कुश्तियां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें हिमाचल पुलिस(Himachal Police) की सब इंस्पेक्टर रानी व पंजाब पुलिस की गुरशरण कौर दंगल में आमने सामने से एक दुसरे को टक्कर दे रही थी. लम्बे फेर बदल के बाद रानी विजेता ने गुरशरण को हरा कर जीत अपने हाथ कर ली. कमेटी ने विजेता को आल्टो कार और उपविजेता को पीतल की चरोटी व गुर्ज देकर सम्मानित किया। दंगल में 200 से अधिक महिला पहलवानों ने भाग लिया।
ये भी पढ़े :- अंबाला में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया स्वीमिंग पूल और ब्वायज स्पोर्ट्स हास्टल का उद्घाटन
इस प्रतियोगिता में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्यों की पहलवानों ने दावपेच से साबित कर दिया कि बेटियां भी किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं। अखाड़ा स्थल पर बाबा जी की फेरी के साथ दूसरे दिन के दंगल का भी आगाज हुआ। इसमें महिला पहलवानों के प्रत्येक मुकाबले रोमांचक रहे। पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। वे बेटियों का तालियों से उत्साहवर्धन करती नजर आईं।
ये भी पढ़े :- लोकसभा उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की लोकसभा उपचुनाव की लिस्ट, इन नामों का हुआ चयन
वही दूसरी तरफ हिम कुमारी खिताब के लिए नीलम व अनु के बीच मुकाबला शुरू हुआ। जिसमें नीलम ने बाजी मारी है। उसे पीतल की चरोटी व नकद पुरस्कार दिया गया। गंगथ कुमारी का खिताब काजल ने जीता। दंगल में 31 पीतल की चरोटियां, 300 पीतल की गागरें व लाखों के नकद पुरस्कार पहलवानों को दिए गए। इस मौके पर विधायक रीता धीमान, पूर्व राज्यसभा सदस्य कृपाल परमार, एसडीएम इंदौरा, दंगल कमेटी के प्रधान राजेश भल्ला, प्रवक्ता सुनील गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनमोल शर्मा व दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।