TrendingUttar Pradesh

मेधावी विद्यार्थियों को मिले पदक, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया मार्गदर्शन

हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह संपन्न

लखनऊ: राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर का पांचवां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न हुआ। राज्यपाल ने स्नातक के 556, परास्नातक के 146 तथा शोध के 11 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की। स्नातक में 122 छात्राओं तथा 434 छात्रों ने, परास्नातक में 51 छात्राओं तथा 96 छात्रों ने, शोध में 06 छात्राओं और 05 छात्रों ने उपाधि प्राप्त की।

राज्यपाल ने समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को 47 पदक वितरित किए। जिसमें 17 स्वर्ण, 15 रजत तथा 15 कांस्य पदक वितरित किये गए। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में 06 छात्राएं और 11 छात्र, रजत पदक प्राप्त करने वालों में 07 छात्राएं और 08 छात्र, कांस्य पदक प्राप्त करने वालों में 03 छात्राएं और 12 मेधावी छात्र शामिल रहे । शोध में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर -01, पेंट टेक्नोलॉजी-01, केमिकल इंजीनियर-01, रसायन विभाग-02, आयल टेक्नोलॉजी-01, सिविल इंजीनियर-01, फूड टेक्नोलॉजी-01, गणित विभाग -01,  मानविकी विभाग -01, बायो केमिकल इंजीनियर -01, कुल 11 विद्यार्थियों ने पी.एच.डी. की उपाधि हासिल की।

अपना तकनीकी विकास जरूर करें छात्र: राज्यपाल

राज्यपाल ने दीक्षान्त समारोह में प्रदान की गईं सभी उपाधियों को लैपटॉप पर बटन दबाकर नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया संपन्न की। आनंदीबेन पटेल ने दीक्षान्त समारोह में प्राथमिक विद्यालय से आए बच्चों को पठन-पाठन एवं पोषण सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने कहा कि आज की दुनिया में टेक्नोलॉजी तथा इनोवेशन की प्रमुख भूमिका है। इस विश्वविद्यालय ने बड़े पैमाने पर तकनीकी को अपनाया गया है और इसमें इनोवेशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर युवाओं को अपना तकनीकी विकास करके दक्षता हासिल करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय परिवेश की विविधताओं को समझने और उसी के अनुसार सिस्टम और एप्लीकेशन डिजाइन करने के लिए प्रेरित किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: