
BREAKING: यूपी में 4 आईएएस समेत 6 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर
अफसरों के कामकाज पर उनकी खास नजर है माना जा रहा है कि जल्दी कुछ और अन्य अधिकारियों के भी तबादले किए जा सकते हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज एक बार फिर चार आईएस समय छह वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। बुधवार को शासन ने इन अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी। बता दें कि बीते दिनों में बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। प्रदेश में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। अफसरों के कामकाज पर उनकी खास नजर है माना जा रहा है कि जल्दी कुछ और अन्य अधिकारियों के भी तबादले किए जा सकते हैं।
4 आईएएस अफसरों के तबादले
आपको बता दें कि खुर्जा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष निशा को प्रतीक्षारत कर दिया गया है वहीं डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को बीसी बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। वही सरोज कुमार विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन के पद पर भेजा गया है और इसके अलावा ज्ञानेश्वर त्रिपाठी विशेष सचिव सामान प्रशासन विभाग का चार्ज संभालेंगे।
छह वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले
आईएएस अफसरों के तबादलों के साथ छह वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के भी तबादले योगी सरकार कर दिए हैं जिसमें विपिन कुमार मिश्रा को एडीएम प्रशासन लखनऊ, हिमांशु कुमार गुप्ता को एसडीएम विधान राजेश लखनऊ राकेश सिंह को एडीएम ट्रांस गोमती लखनऊ और राकेश कुमार पटेल को मुख्य राजेश अधिकारी प्रतापगढ़ तथा विवेक चतुर्वेदी को एडीएम नगर अलीगढ़ के साथ अनुज प्रताप सिंह को नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर में तैनाती दी गई।