DelhiTrending

दिल्ली में ग्रैप लागू होने के साथ प्रदूषण के खिलाफ मेगा अभियान, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी ये कार्यवाही

दिल्ली :  ग्रैप लागू(apply grap) होने के बाद आज दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ मेगा अभियान चलाया जाएगा। पुराने वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर शिकंजा कसने के लिए परिवहन विभाग की 85 टीमें क्रेन के साथ मुस्तैद रहेंगी। इस दौरान नियंत्रित प्रदूषण प्रमाण पत्र यानि पीयूसीसी के बगैर चलने वाले वाहनों और मियाद पूरी कर चुके वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : शारदीय नवरात्र की नवरात्रि पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय पर किया हवन, कराया कन्या भोज 

अगर 10 साल पुराने डीजल, 15 साल पुराने हो चुके पेट्रोल वाहन सड़कों पर चलते हुए मिले तो उन्हें जब्त कर स्क्रैप किया जाएगा। वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रवर्तन टीमें दिल्ली के सभी इलाकों में कार्रवाई कर रही हैं। वहीं मेगा अभियान के तहत सभी टीमें सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक पेट्रोल पंप और सड़कों समेत जगह जगह तैनात रहेंगी। प्रवर्तन टीमें लगातार गश्त लगाते रहेंगे, और इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: