TrendingUttar Pradesh

अनैतिक कार्यों में लिप्त मेरठ का डॉक्‍टर सस्‍पेंड, उप मुख्‍यमंत्री पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

डॉ. अखलाक अहमद पर हुई कार्रवाई, जेल में निरुद्ध है डॉक्टर

लखनऊ: अनैतिक गतिविधियों में लिप्त स्वास्थ्य विभाग के एक डॉक्टर को निलंबत कर दिया है। उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने यह कार्रवाई की है। हाल में चिकित्सक जेल में है। आदेश जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि सरकारी सेवा नियमावली का उल्लंघन करने वाले डॉक्टर व कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मेरठ स्थित भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. अखलाक तैनात थे। 12 अप्रैल को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से जारी पत्र में जानकारी दी गई थी कि मेरठ के भवानी नगर (थाना नौचन्दी) स्थित चश्मे वाली गली निवासी डॉ. अखलाक को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया। उन्हें प्रयागराज की नैनी जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दो अप्रैल से कारागार में निरुद्ध होने के चलते डॉ. अखलाक अहमद को निलंबित किया गया है।

डॉक्‍टर्स को अनैतिक कार्यों से दूर रहने की चेतावनी

उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि सरकार व स्वास्थ विभाग की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। इस तरह के कृत्यों को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। डॉक्टर मरीजों की सेवा करें। मरीजों के प्रति व्यवहार बेहतर रखें। अनैतिक कार्यों से दूर रहें।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: