
जम्मू कश्मीर के समरोली में बिगड़े मौसम के साथ गिरे पत्थर व चट्टानें की वजह से यातायात हुआ बाधित, हाईवे से पस्सी हटाने का कार्य शुरू
समरोली : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अभी मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। इस दौरान यहां आज चिनैनी के समरोली(samroli) में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पस्सी (पत्थर व चट्टानें ) गिरने के वजह से कई घंटों तक बंद रहा। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिला। वहीं निर्माण एजेंसी ने मशीनों के माध्यम से हाईवे से पस्सी हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़े –श्रीनगर हवाई अड्डे पर बैग से बरामद हुआ हथगोला, आरोपी सैनिक गिरफ्तार
पस्सी हटाने को लेकर घंटो से चल रही मशक्कत
मंगलवार की सुबह 11 बजे समरोली के पास हाईवे पर पस्सी गिर गई। पस्सी गिरने के थोड़ी ही देर बाद वहां पर हाईवे खोलने का कार्य शुरू हुआ। घंटों मशक्कत के बाद हाईवे खोल दिया गया, लेकिन दोपहर के समय फिर हाईवे पर पस्सी गिर गई। इससे वाहनों के पहिये थम गए।
हाइवे बंद होने की वजह से लोगों को करना पड़ रहा इन दिक्कतों का सामना
हाईवे बंद होेने के चलते चिनैनी से उधमपुर(Udhampur) चलने वाले यात्री वाहनों व आम लोगों को मुश्किलों से गुजरना पड़ा। ईद मनाने जा रहे कई लोग हाईवे पर ही देर तक फंसे रहे। हाईवे खुलने पर उन्होंने राहत की सांस ली।दूसरी ओर चिनैनी से उधमपुर की ओर जा रही एक मेटाडोर के अगले शीशे पर तोल्डी नाला के पास पत्थर गिर गया। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। डीएसपी ट्रैफिक हिम्मत सिंह ने बताया कि हाईवे पर पहले सुबह व फिर दोपहर में पस्सी गिरने से आवागमन प्रभावित रहा। पस्सियां हटाने के बाद आवागमन बहाल हो गया।