
दिल्ली : राज्य चुनाव आयोग (state election commission) ने आज दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। जिसके चलते 4 दिसंबर को मतदान और 7 दिसंबर को रिजल्ट्स घोषित किए जाएंगे। दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त विजय ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”7 नवंबर को जारी होगा और 14 नवंबर को खत्म होगा। इसी के साथ दिल्ली (Delhi) में आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है। विजय देव ने कहा कि हमने दिल्ली में परिसीमन प्रक्रिया पूरी की, मतदान केंद्रों की फिर से रूपरेखा तैयार की गई। अब हम दिल्ली में 250 वार्ड के लिए तैयार हैं। 68 निर्वाचन क्षेत्रों में दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Elections) का अधिकार क्षेत्र है। 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। ”