
राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज, अभी कुछ दिन और जेल में रहना होगा
पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने के मामले में कोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दी है, यानी कि अभी उन्हें अभी सलाखों के पीछे रहना होगा।
पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही है। राज कुंद्रा(Raj Kundra) की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज किया है और अब इस फैसले के बाद राज कुंद्रा को सलाखों के पीछे रहना होगा। इससे पहले मुंबई कोर्ट की तरफ से राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया तो वही कोर्ट ने तीसरी बार रिमांड देने से मना कर दिया है।
बीते दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने राज कुंद्रा के दो बैंक अकाउंट को सीज किया है, जिसमें करोड़ों रुपए थे और बताया जा रहा है कि यह करोड़ों रुपए महज 5 महीने में उन्होंने कमाए थे।अभी राज कुंद्रा के साथ- साथ उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी और अन्य कई लोगों के बैंक अकाउंट भी जांच किए जा रहे हैं।
मुंबई क्राइम ब्रांच टीम को बीते दिनों राज कुंद्रा के ऑफिस से एक खुफिया अलमारी मिली थी जिसमें कई अहम दस्तावेज मिले थे और उनके खिलाफ मजबूत इलेक्ट्रॉनिक सबूत होने का दावा भी किया जा रहा है। इसके अलावा मुंबई पुलिस इस मामले की छानबीन हर पहलू से करने में जुटी हुई है।