
ट्विटर पर कंगना रनौत ने वीर दास को आखिर क्यों कहा घटिया आदमी, जानिए पूरा मामला
कॉमेडियन वीर दास द्वारा देश में होने वाले दुष्कर्म को लेकर दिए गए बयान , जिसमें उन्होंने कहा था कि ,”औरतों की दिन में पूजा और रात में गैंगरेप” इस बयान के बाद लोगों में वीर दास को लेकर गुस्सा है। वे लगातार वीर दास पर देशद्रोह का आरोप लगा रहे है।
वही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालों और अक्सर अपने बयान को लेकर विवादों में पड़ने वाली अभिनेत्री कंगना ने इस मुद्दे पर भी अपना मोर्चा खोलते हुए इसे सॉफ्ट आतंकवाद करार दिया है। कंगना ने वीर दास के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘यह एक ऐसे घटिया भारतीय आदमी का उदाहरण है, जो किसी भी चीज में अच्छा नहीं है। इसलिए वह अपने ही जैसे लोगों के बीच इस घटियापन को बेच देता है।’ इस पोस्ट के साथ ही कंगना ने वीर दास की गिरफ्तारी की भी मांग की है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में कॉमेडियन वीर दास ने परफार्मेंस दी थी। इसका वीडियो वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया था। यह वीडियो देश के दोहरे चरित्र के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कविता सुनाई। इस वीडियो के सामने आने के बाद वीर दास का देश भर में विरोध शुरू हुआ।
वीर दास में अपनी सफाई में कही ये बात
मुद्दे को ज्यादा गम्भीर होता देख वीर दास ने अपना एक बयान जारी किया है। उनके अनुसार उनके इस वीडियो का मकसद देश का अपमान का नहीं था। उनका कहने का सिर्फ यह मतलब था कि तमाम समस्मयों के बाद भी देश महान है।