
खाद की कालाबाजारी से परेशान किसान नेता ने खून से मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
डीएपी नहीं मिलेगी तो आलू और सरसों की फसल बर्बाद हो जाएगी
आगरा : प्रदेश के कई जिलों में हो रही डीएपी आपूर्ति और उसकी कालाबाजारी रोकने के लिए किसान नेता कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगा चुका है। इसकी सुनवाई ना होने के बाद आक्रोशित किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह और सौरव चौधरी ने इस समस्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रूबरू कराने के लिए अपने खून से पत्र लिखा है। उन्होंने खून से पत्र लिखकर उसे मुख्यमंत्री के पते पर स्पीड पोस्ट भी किया है। देश में जिन किसानों को अन्नदाता कहा जाता हैं वही किसान आज परेशान है खेतों में खेती के लिए किसानों को डीएपी नहीं मिल रही किसानों की फसल बर्बाद हो रही इसके संबंध में किसान लगातार मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के जनपद आगरा में डीएपी की आपूर्ति न होने के चलते किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह और सौरव चौधरी का कहना है कि आगरा में पिछले कई दिनों से डीएपी की किल्लत चल रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है लेकिन जनपद में कालाबाजारी लगातार जारी है डीएपी के लिए किसान दर-दर भटक रहा है।
वहीं दूसरी तरफ किसान नेता रामवीर का कहना है इस समय खेतों में सरसों और आलू की फसल बोई गई है ऐसे में अगर किसानों को डीएपी नहीं मिलेगी तो आलू और सरसों की फसल बर्बाद हो जाएगी और यदि अगर ऐसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।