लाजपत राय मार्केट में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा दुकानें हुई जलकर राख
दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक बाजार के लाजपत राय मार्केट में भयंकर आग लग गयी । जिसकी चपेट में आने से लगभग 60 दुकाने जलकर राख हो गयी। जिसकी वजह से करोड़ो के नुकसान होने की संभावना भी जताई जा रही है। वही आग लगने की सूचना पाते ही मौके के पर पहुंची दमकल विभाग की 13 गाड़ियों ने कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया ।
दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, गुरुवार की सुबह लाजपत राय मार्केट में आग लगी। दमकल कर्मी जब तक मौके पर पहुंचे तब तक आग ने काफी भयंकर रूप ले लिया था। आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू पाने के लिए दकमल की 13 गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि, फिलहाल आग से जन हानि नहीं हुई है। आग की वजहों का पता लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि आग की चपेट में करीब 60 दुकानें आई हैं, जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।