Delhi
दिल्ली के महिपालपुर क्षेत्र में सरकारी बस में लगी भीषण आग
दिल्ली के महिपालपुर इलाके में बुधवार को एक सरकारी बस में आग लग गई। जिसके बाद आग फैली और कुछ दुकानें जल गईं।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दोपहर 2.21 बजे महिपालपुर इलाके में आग लगने की सूचना मिली। जिस इलाके में दिल्ली परिवहन निगम की बस में आग लगी थी, वहां दमकल की नौ गाड़ियां भेजी गईं।
वहीं एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया और शीतलन प्रक्रिया जारी थी। उन्होंने कहा कि कोई घायल नहीं हुआ। साथ ही कहा कि एयर कूलर बेचने वाले कम से कम तीन आउटलेट क्षतिग्रस्त हो गए।