अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल में लगी भीषण आग, खिड़कियाँ तोडकर मरीजों को निकाला जा रहा बाहर
अमृतसर। अमृतसर (Amritsar) के गुरुनानक देव अस्पताल (Guru Nanak Dev Hospital) में आग लगने का मामला सामने आया. बताया जा रहा यह आग ट्रांसफार्मर में हुए धमाके की वजह से लगी है. यह ट्रांसफॉमर्स एक्स-रे यूनिट की बैक साइड में रखा था। आनन-फानन में अस्पताल की विभिन्न वार्डों में उपचाराधीन 600 से अधिक मरीजों को बाहर निकाला गया। इस घटना में एक कर्मचारी का स्कूटर भी जल गया है। वही अस्पताल में फंसे हुए मरीजो को निकलने के लिए खिडकियों को भी तोडा गया.
ये भी पढ़े :- हरियाणा सरकार की नई शराब नीति के विरोध में सड़कों पर उतरी महिला आप कार्यकर्ता, जमकर की नारे बाजी
दोपहर 2:00 लगी अस्पताल परिसर में आग
यह पूरी घटना शनिवार दोपहर 2:00 बजे के करीब घटित हुई है. राहत की बात ये भी रही आज शनिवार होने के कारण ओपीडी में मरीज नहीं थे, लेकिन अस्पताल में 650 के करीब मरीज भर्ती हैं। ओपीडी के पिछली ओर और एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। इनसे पूरे अस्पताल को बिजली सप्लाई हो रही है। दोपहर के समय इन ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। आग की लपटें काफी ऊपर तक गईं। ट्रांसफार्मरों के बिल्कुल ऊपर स्किन वार्ड है। धुंआ इतना ज्यादा था कि वार्ड के मरीजों को तुरंत बाहर निकालना पड़ा।