TrendingUttar Pradesh

स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन में आत्मसात करें: आनंदीबेन पटेल

9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम

 

स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन में आत्मसात करें: आनंदीबेन पटेल
स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन में आत्मसात करें: आनंदीबेन पटेल

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी। इसके साथ ही राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक तथा मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने राजभवन के विविध सभागारों में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शिरकत की। प्रशिक्षित योगाचार्यों के कुशल नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, राजभवन के अध्यासितों और उनके परिजनों ने बड़ी संख्या में योगाभ्यास में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विडियो सन्देश का प्रसारण किया गया। राज्यपाल ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए स्वस्थ जीवन के लिए योग को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा नियमित योग करके इसे जीवनचर्या में इस भांति शामिल करें की ये एक मस्तिष्क संचालित क्रिया की भांति आत्मसात हो जाये। राज्यपाल ने शारीरिक योग साथ-साथ कर्मयोग की प्रेरणा भी दी। उन्होंने योग को लेकर विश्व गुरु के रूप में भारत की स्थापित हुई छवि की चर्चा करते हुए इसका श्रेय प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व को दिया।

स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन में आत्मसात करें: आनंदीबेन पटेल
स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन में आत्मसात करें: आनंदीबेन पटेल

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि योग हमारी सनातन संस्कृति से जुड़ा है। इसके अन्तर्निहित महत्व को समझकर प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आज पुरे विश्व ने इसे स्वीकार कर लिया है। वहीं, मुख्य सचिवश्री दुर्गाशंकर मिश्र ने योग को भारत के ऋषि- मुनियों की देन बताते हुए स्वस्थ जीवन के लिए स्वयं अपनाने और जन-जन तक पहुँचाने को कहा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: