
नई दिल्ली: देश के नए उप राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने नामांकन दाखिल कर दिया है | वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा का मुकाबला NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से होगा | एक दिन पहले ही जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया था | मार्गरेट अल्वा के नॉमिनेशन के दौरान विपक्षी एकता की पूरी झलक दिखी|
मालूम हो कि चुनाव आयोग ने 5 जुलाई को भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी. चुनाव 6 अगस्त को होगा और 19 जुलाई नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है