नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने कार्यक्रम मन की बात के आखिरी एपिसोड के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे। मंत्री मोदी ने देशवासियों से पिछले हफ्ते अपने विचारों को भेजने के लिए आमंत्रित किया था।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस साल 2022 की आखिरी मन की बात इस महीने 25 तारीख यानी क्रिसमस डे पर होगी। इस कार्यक्रम के लिए मैं आपके विचार प्राप्त करने के लिए बेहद उत्सुक हैं उन्होंने ट्वीट में आगे देशवासियों से कहा कि मैं आग्रह करता हूं कि नमो एप पर my gov आप लिखे हैं और इस नंबर 1800-11-780 अपना संदेश रिकॉर्ड कराए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू औऱ उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई…
11:00 बजे होगी मन की बात
आपको बता दें कि आज साल के आखिरी एपिसोड मन के बाद में प्रधानमंत्री मोदी अपनी बात रखेंगे। लोगों के द्वारा दिए गए सुझावों पर देशवासियों को संबोधित करेंगे। मन की बात कार्यक्रम आज 25 दिसंबर 2022 को 11:00 बजे प्रकाशित होगा यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क के साथ-साथ आकाशवाणी समाचार वेबसाइट मोबाइल पर प्रसारित किया जाएगा।
कोरोना पर बोल सकते हैं पीएम मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री आज इस कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को कोरोनावायरस सतर्कता बरतने पर भी बात कर सकते हैं। और माना जा रहा है कि पीएम मोदी लोगों से आग्रह कर सकते हैं कि वह कोरोना के लेकर सतर्क रहें क्योंकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी मास्क से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग पर भी लोगों से अपील कर सकते हैं।