
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को भेजे आम, तोहफे की टाइमिंग पर उठे सवाल
इससे पहले भी ममता ने सियासी दलों के नेताओं को आम भेजे हैं। ममता साल 2011 से आम भेजने की परंपरा निभा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का राजनीतिक रिश्ता कड़वाहट से भरा हुआ है। पीएम मोदी चाहे जितनी भी कोशिश कर लें। वह दीदी को समझा नहीं पाते। बंगाल विधानसभा चुनाव में भी पीएम मोदी पर ममता दीदी ने सियासी वार बार-बार किए, लेकिन इन दिनों ममता बनर्जी के मिजाज थोड़े बदले नजर आ रहे हैं।
दरअसल, ममता दीदी ने पीएम मोदी को बंगाल के स्वादिष्ट आम भेजे हैं। ये आम दोनों के बीच राजनीतिक कड़वाहट दूर करने में मदद कर सकते हैं। खबरों की मानें तो ममता ने पीएम मोदी को आम भेजकर ममता ने इस राजनीतिक कड़वाहट को दूर करने की एक कोशिश की है। उन्होंने पीएम मोदी को हिमसागर, मालदा और लक्ष्मनभोग आम भेजे गए हैं।
इसके अलावा ममता की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इन आमों की टोकरी भेजी गई है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ममता ने आम भेजे हैं। इससे पहले भी ममता ने सियासी दलों के नेताओं को आम भेजे हैं। ममता साल 2011 से आम भेजने की परंपरा निभा रही हैं।
नेताओं को आम भेजने के बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच रिश्तों में मिठास घुलेगी या मीठे में कीड़े पड़ेगें। ये तो आने वाला समय ही बताएगा। इन दिनों बीजेपी और टीएमसी के बीच नारदा घोटाले को तकरार चल रही है। बंगाल विधासभा चुनाव के बाद की हिंसा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जांच की है। एनएचआरसी ने अपनी यह रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है।
यह भी पढ़ें: महिला ने साड़ी में की स्केटिंग, लोगों ने दबाई दांतों तले उंगली