वैक्सीन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री की जगह ममता बनर्जी की फोटो पर नाराज हुई भाजपा
देश में सफलतापूर्वक 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है लेकिन टीकाकरण अभियान के चलते राजनीतिक घमासान भी देखने को मिल रही है, कहीं वैक्सीन की किल्लत को लेकर राजनीति तेज होती दिख रही है तो कहीं वैक्सीन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट की फोटो को लेकर सियासत सख्त दिखती है। आपको बता दें कि टीकाकरण अभियान के चलते जिन लोगों को टीका लगाया जाता है उनको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसमें यह लिखा होता है कि पहली डोज कब लगी और अगली डोज कब लगनी है। इसके साथ ही सर्टिफिकेट में यह भी बताया जाता है कि कौन सी वैक्सीन की खुराक व्यक्ति को दी गई है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी छपी हुई है।
लेकिन कई राज्यों में इस सर्टिफिकेट को लेकर बदलाव होते दिख रहे हैं हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा कहा गया था कि सरकार ने जो ग्लोबल टेंडर पास किया है उसके अंदर जो वैक्सीन लगाई जाएंगी उसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर होगी वही अब इस लाइन में बंगाल भी शामिल हो रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर रार देखने को मिल रही है। दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह फैसला लिया है कि बंगाल सरकार यहां राज्य की तरफ से होने वाले तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन के बाद जो सर्टिफिकेट देगी उसमें ममता बनर्जी की तस्वीर छपी होगी।
बंगाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच में बीते कुछ दिनों से तनातनी देखने को मिल रही है हालांकि मामला थोड़ा ठंडा पड़ा था कि अब सर्टिफिकेट का मामला सामने आ गया दरअसल ममता सरकार की तरफ से यह कदम तब उठाया गया है जब कुछ महीने पहले TMC ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की थी, 2021 में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव के समय TMC ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. टीएमसी ने वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को आचार संहिता का उल्लंघन बताया था।
इतना ही नहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई बार यह मांग भी की है कि सभी को वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाए उन्होंने सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर भी प्रधानमंत्री की आलोचना की थी हालांकि टीएमसी को लगता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर का सर्टिफिकेट होना गलत नहीं है टीएमसी के सौगत राय कहते हैं कि यह पहले भाजपा वालों ने किया है अगर वह ऐसा कर सकते हैं तो हमारी तरफ से भी ऐसा किया जा सकता है वह ऐसा नहीं करते तो हम भी ऐसा कभी ना करते।
यह भी पढ़े : मुफ्त टीके के लिए कांग्रेस ने उठाई आवाज, राहुल बोले यह लीडरशिप दिखाने का वक्त
ममता बनर्जी के फैसले पर भाजपा नाराज
वही दूसरी और भारतीय जनता पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सरकार के इस फैसले पर काफी नाराज नजर आ रही है भाजपा के सीनियर नेता और राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि टीएमसी प्रधानमंत्री पद की गरिमा स्वीकार नहीं कर रही है टीएमसी एक अलग निर्भर देश की तरह बर्ताव कर रही है टीएमसी यह मानने को तैयार नहीं है कि वे लोग जहां हैं वह भारत का राज्य है।