नहीं रहे ‘भाभीजी घर पर हैं’ के मलखान, जानिए अचानक किन कारणों से हुई मौत ?
मशहूर टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान(Deepesh Bhan) का आकस्मिक निधन हो गया. बताया जा रहा है कि, क्रिकेट खेलते वक्त अचानक उनकी मौत हो गयी. हालांकि की साफ तौर पर मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है.
इधर ”भाभीजी घर पर हैं” टीम की तरफ से जारी किये गये बयान में बताया गया की, ”हमारे प्यारे दीपेश भान के आकस्मिक निधन से गहरा दुख और सदमा पहुंचा हैं. वो भाभीजी घर पर हैं के सबसे समर्पित अभिनेताओं में से एक थे और हमारे परिवार की तरह थे. वो हम सभी को बहुत याद आएंगे. उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. ईश्वर उनके परिवार को इस अपार क्षति से उबरने की शक्ति दे.”
ये भी पढ़े :- नई दिल्ली : कुतुब मीनार मामले में कोर्ट में सुनवाई जारी
आपको बता दे की अभिनेता दीपेश 41 साल थे . 3 साल पहले शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है. उनके साथ काम करने वाले कलाकार सदमें में हैं और शोक जता रहे हैं. साथ में काम करने वाली चारु मलिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि RIP यारा, ये स्वीकार करना मुश्किल है कि तुम चले गए. हमारी नजरों से गए हो, लेकिन दिल से कभी नहीं जाओगे. कभी नहीं सोचा था कि मेरे यारा के लिए मुझे ये पोस्ट करना पड़ेगा.