
लखनऊ: कहते हैं उत्तर प्रदेश में चुनाव हो और राजनीति हलचल ना हो ऐसा असंभव है। इसी कहावत के जरिए कल प्रदेश की राजनीति में बड़ा हलचल देखने को मिला और आने वाले समय में ऐसा देखने को अनुमान भी लगाए जा रहे हैं। कल दोपहर के समय से शुरू हुए इस्तीफे के बीच अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी अपना दल ने इस उठापटक पर बड़ा बयान दिया है। अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने इस्तीफा पर भाजपा को नसीहत दी है उन्होंने कहा कि नेताओं के आत्मसम्मान का पार्टी को ध्यान रखना चाहिए।
आपको बता देंगे पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य का जाना एनडीए के लिए भारी झटका है। भारतीय जनता पार्टी को या देखना होगा कि सामाजिक न्याय से जुड़े नेताओं के आत्मसम्मान से कोई खिलवाड़ ना हो इसी के चलते अपना दल अपील करता है कि गृहमंत्री शाह जी आगे आए क्योंकि सामाजिक न्याय से जुड़े नेताओं की उनसे उम्मीद है आशीष पटेल ने कहा कि इस हलचल को केवल गृह मंत्री अमित शाह ही रोक सकते हैं।
गौरतलब है कि लगातार चल रही बयानबाजी के बीच अपना दल का यह बयान भाजपा की परेशानियां और बढ़ा सकता है इस बयान से जाहिर होता है कि भाजपा खेमे में इस समय काफी हलचल है और बहुत सी चीजें उनके नियंत्रण में हैं। शादी अभी कहां जा रहा है कि आप समाजवादी पार्टी के खेमे में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश पार्टी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं ऐसे में हो सकता है कि भारतीय जनता पार्टी को जल्दी एक बड़ा झटका और देखने को मिले।