
Rajasthan में मौजूद हैं ये खूूबसूरत ऑफबीट जगह, यहां घूमना बेहद एक्साइटिंग
Rajasthan: राजस्थान अपनी ऐतिहासिक धरोहर और खूबसूरती के लिए खूब फेमस है। यहां के पूराने और आकर्षित महल आपका मन मोह लेंगे।
राजस्थान (Rajasthan) में हर जगह आपको जीवंत संस्कृति और पारंपरिक लाइफस्टाइल महिलाओं को विशेष रूप से अपनी और आकर्षित करते हैं।
ऐसे में जानते हैं, ऑफबीट जगहों के बारे में।
कुंभलगढ़
36,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक्साइटिंग एक्टिविटीज से भरपूर कुंभलगढ़, यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेड साइट्स में शामिल है। ये जगह उदयपुर से मात्र 85 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आप कुंभलगढ़ वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में आपको हाइना स्लॉथ बियर, तेंदुआ और दुर्लभ प्रजाती के चिंकारा भी देखने को मिलेगा।
नारलाई
जोधपुर हाइवे पर स्थित उदयपुर के चतुरमुख जैन टैंपल के पास नरलाई कस्ब बेहद करीब है। नारलाई गांव में 16 वीं सदी की एक बावड़ी है, जहां आप खूबसूरत नजारों को निहारना और यहां के स्वादिष्ट पकवानों का लुफ्त उठा सकते हैं।
राजा और रजवाड़ों की ऐतिहासिक भूमि राजस्थान कि खूबसूरती, खाना, नृत्य और रोयलिटी का लुफ्त उठाने के लिए आप यहां घूमने जरूर जाएं। यहां की संस्कृति का अंदाजा देखने के लिए आप महलों का रुख जरूर करें। यहां का खाना भी बहुत ही स्वादिष्ट है।
भारत में कुल 39 धरोहर
UNESCO की विश्व धरोहर समिति के चल रहे 44वें सत्र में 27 जुलाई को हड़प्पा युग के महानगर धोलावीरा को विश्व धरोहर स्थल (WHS) की लिस्ट में शामिल कर लिया है।
बता दें इस लिस्ट में शामिल होने की रेस में धोलावीरा के साथ ईरान से हवारामन, जापान से जोमोन जॉर्डन से एस-साल्ट और फ्रांस से नाइस शामिल थे। बता दें, UNESCO ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। ये भारत के लिए गर्व का पल है। बता दें, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर देशवासियों को बधाई दी है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “इस खबर से बुहत खुशी हुई। धोलावीरा एक महत्वपूर्ण शहरी केंद्र था और हमारे अतीत के साथ हमारे सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है। यह विशेष रूप से इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व में रुचि रखने वालों के लिए एक यात्रा अवश्य है”।
Rajasthan: किसानों ने BJP नेता से की मारपीट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज