
नवादा में सामने आया बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर में 15 लोग हुए बुरी तरह से जख्मी
नवादा : बिहार के जिला नवादा में सोमवार बड़ा सडक हादसा हो गया। इस हादसे में तेज रफ्तार बस और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस टक्कर में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वही पांच लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे जख्मी सभी लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़े :- Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी, जारी किया गया येलो अलर्ट
तेज रफ्तार बस ने छड़ लदे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक़, बस काफी तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी छड़ लदे ट्रक में पीछे से जा टकराई। यह टक्कर काफी भयंकर थी कि बस का एक तरफ का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने सरकारी एंबुलेंस पर कई बार नंबर लगाया गया, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद सभी घायलों को निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया तो कुछ लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। अकबरपुर थाना के चौकीदार ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना में लगभग 15 लोग घायल हुए हैं