समस्तीपुर में बड़ा सड़क हादसा, दो लोगों की उपचार के दौरान हुई मौत
समस्तीपुर। शनिवार की रात विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढसिसई-घटहो पथ पर मनियारपुर चिमनी के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसकी चपेट में आकर दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी। वही एक घायल युवक को पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि , बीती रात तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मनियारपुर गांव से अपनी बहन के यहां से लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक शीशम के पेड़ से जा टकराई। जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो गया।
दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव निवासी मनोज पासवान के पुत्र फूलबाबू पासवान (24) व केवटा गांव निवासी विजय कुमार चौधरी के पुत्र सूरज कुमार चौधरी (20) के तौर पर हुई है। वही घायल युवक की पहचान विक्रम कुमार के रूप में हुई है। शनिवार की रात्रि केवटा निवासी सूरज कुमार चौधरी और विक्रम कुमार के साथ बाइक से मनियारपुर अपनी बहन के घर से वापस आ रहे थे। फूलबाबू बाइक चला रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और उसकी बाइक शीशम के पेड़ से जा टकराई। इसकी टक्कर से बाइक सवार तीनों युवक सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही फूलबाबू व सूरज की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। जबकि विक्रम बुरी तरह से घायल हो गया।