रीवा में बड़ा सड़क हादसा, हैदराबाद से गोरखपुर जा रही बस ट्रॉली में घुसी, 15 की मौत, आठ जख्मी
रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा के पार बीती रात करीब साढ़े 11 बजे हुए दर्दनाक बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 40 लोग घायल हुए हैं। वहीं राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि, यूपी पासिंग बस हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बताया जा रहा है कि, बस पीछे से ट्रॉले से टकराई थी, जिसके कारण कैबिन में बैठे लोग बुरी तरह इसमें फंस गए थे। उनकों निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बस में सभी श्रमिक सवार थे, जो दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे।
ये भी पढ़े :- दिवाली और धनतेरस मौके पर गुलजार हुए बाजार, व्यापारियों के खिले चेहरे…
रीवा पुलिस अक्षीक्षक नवनीत भसीन ने कहा है कि, ”15 लोगों की मौत हुई है। सभी लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। रीवा के सुहागी पहाड़ी के पास हादसा हुआ है। 40 घायलों में से 20 को प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके के सीएमओ ने बताया है कि घायल यात्रियों को उपचार कराकर रात में 2 बसों में प्रयागराज भेजा गया है। मप्र के रीवा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। रीवा जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है।
मप्र के सीएम शिवराज ने हादसे में घायलों के समुचित उपचार और उत्तर प्रदेश निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर प्रदेश तक पहुंचाने के लिए वार्ता की है। दिवंगतों के परिजनों को दो-दो लाख व गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।