
बड़ी सफलता : एसटीएफ ने दबोचा 50 हजार का इनामी माफिया
संतलाल जायसवाल को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया
सहारनपुर : उत्तर प्रदेश एसटीएफ पुलिस को सहारनपुर स्टेट कोऑपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड शराब फैक्ट्री में टैक्स चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी संतलाल जायसवाल को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यूपी एसटीएफ पुलिस ने संत लाल को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है संतराम पर 50000 का इनाम पुलिस द्वारा घोषित किया गया।
आपको बता दें कि संतलाल जयसवाल मूलत्ता जौनपुर का रहने वाला वर्तमान में वह cl2 गोदाम जौनपुर खरका तिराहा हुसैनाबाद जौनपुर में रहता था।
एसटीएफ ने 3 मार्च 2021 को सहारनपुर के कोऑपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड शराब फैक्ट्री पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के मामले में आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया।
आपको बता दें की छापेमारी के दौरान संत लाल जायसवाल फरार चल रहा है उस पर पुलिस के द्वारा 50000 का नगद इनाम घोषित किया गया था ।
एसटीएफ फील्ड का यू वाराणसी को सूचना मिली कि संतलाल जयसवाल प्रयागराज में कहीं छुप कर रहा है इसी दौरान एसटीएफ ने अपनी सूझबूझ के साथ संतलाल को प्रयागराज स्टेशन से गिरफ्तार किया एसटीएफ ने बताया कि संतलाल कहीं दूसरी जगह जाने की फिराक में था।