
India Rise Special
हरियाणा के करनाल में बड़ा सडक हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में चार की हुई मौत
करनाल : हरियाणा के करनाल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. करनाल के असंध-पानीपत रोड पर सालवन गांव के पास आज (रविवार) एक ट्रक और कार में भिड़त हो गई। इस टक्कर में कार में सवार चारों युवकों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने चारों मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़े :- हरियाणा में एचएसवीपी रिटायर पिता और मां की बेटे ने की कैंची से गोदकर हत्या, वजह जान रह जाएगे दंग
सालवन गांव के लिए निकले थे युवक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान हो गई है। पानीपत निवासी गौतम अपने जीजा जितेंद्र कुमार, मामा के लड़के साहिब जीत निवासी अमृतसर और दोस्त हरमीत के साथ कार में सवार होकर पानीपत से सालवन गांव की तरफ किसी दोस्त से मिलने आए थे।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
जैसे ही वह सालवन को क्रॉस कर बल्ला गांव की ओर चले तो पानीपत की ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसमें गौतम, जितेंद्र, साहिब जीत और हरमीत की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।