जम्मू – कश्मीर में बड़ा बम हादसा टला, बांदीपोरा-सोपोर सड़क पर पाए गए IED को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय ..
बांदीपोरा : जम्मू कश्मीर के जिला बांदीपोरा के बड़ियारा और कंबाथी गांव क्षेत्र के बीच बांदीपोरा-सोपोर पर IED होने की सूचना मिली। इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को दी गयी, सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ते ने पहुँच बम को निष्क्रिय कर दिया। जिससे की बड़ा हादसा टल गया। यह पूरा मामला शनिवार की सुबह का है।
#WATCH | Bomb Disposal Squad neutralises IED detected on Bandipora-Sopore road between Badyara and Kanbathi villages in Bandipora district of Jammu & Kashmir
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/xSpFhzZCLQ
— ANI (@ANI) October 15, 2022
आपको बता दे की, इस इलाके में बीते कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियों में बढ़ देखी जा रही है। इसके बाद भी सेना की सूझ – बुझ के चलते एक बड़े हादसे को होने से पहले रोक लिया गया। सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा रोड के पास एक इलाके में आईईडी बरामद के बाद उसे नष्ट कर दिया है। सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने IED को पुल के नीचे प्लांट किया था। फिलहाल, आईईडी को डिफ्यूज करने और नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच कर बम को नष्ट कर दिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।