
IndiaIndia - WorldTrending
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाए ये गम्भीर आरोप
जम्मू कश्मीर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) ने परिसीमन आयोग की रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में मतदाताओं की संख्या में 20-25 लाख की बढ़ोत्तरी की संभावना जताए जाने के बाद भाजपा(B J P) की अगुआई वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
ये भी पढ़े :- IS हमले से बर्बाद काबुल गुरुद्वारे को बनाने में जुटा तालिबान, कर रहा कड़ी पहरेदारी
मुफ्ती ने कहा कि, बाहर के लोगों को मतदान का अधिकार देकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन करने की साजिश रची जा रही है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के लिए लेबोरेटरी बन चुका है। भाजपा पिछले दरवाजे से बदलाव की कोशिश कर रही है। ये चुनावी लोकतंत्र के कफन में अंतिम कील है। मुफ्ती ने कहा कि, भाजपा राज्य में बाहर से 25 लाख मतदाता ला रही है।