शिमला में सेब से लदा ट्रक पलटने से बड़ा हादसा, मौके पर तीन लोगों की मौत इतने लोग घायल ..
शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के छराबड़ा सेब से लदे ट्रक के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, इसकी चपेट में आने से एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार में सवार चार में से तीन लोगों की मौत हो गई,वही एक शख्स घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा राजधानी के ढली थाना अंतर्गत छराबड़ा के पास हसन वैली में शनिवार सुबह पेश आया है।
ये भी पढ़े :- हरियाणा : गुरुग्राम के Global Foyer Mall में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियाँ बचाव कार्य में जुटी
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया। हादसे में मारे गये तीनों मृतक चौपाल उपमंडल के नेरवा के निवासी बताए जा रहे है। पुलिस प्रशासनi द्वारा दी गयी जानकारी देते हुए बताया की, ”सेब से लदा ट्रक ऊपरी शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सुबह साढ़े छह बजे हसन वैली के पास चालक ने ट्रक से नियंत्रण खोया और यह कार एचपी-08ए-2742 पर पलट गया।ट्रक के नीचे कार दब कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। ”
ये भी पढ़े :- ईरान : हिजाब के विरोध में हिंसक प्रदर्शन जारी, 50 से ज्यादा महिलाओं की हुई मौत
बताया जा रहा है कि, यह पूरा हादसा ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी मंगत राम ने बताया कि, ”हादसे में कार सवार 3 लोगों की जान गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। तीनों मृतक नेरवा के रहने वाले थे। इनकी शिनाख्त कर ली गई है।”