जम्मू के डोडा जिले में बड़ा हादसा, 5 की मौत, 2 घायल और एक लापता..
डोडा : जम्मू संभाग के जिला डोडा में आज सुबह एक के बाद एक दो सड़क हादसे हुए। बताया जा रहा है कि, इन हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग घायल और एक लापता है।
ये भी पढ़े : –UP: BJP विधायक अरविंद गिरी का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि लापता की तलाश की जा रही है। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि छह घंटे में डोडा-भद्रवाह मार्ग पर हुई दो दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़े :- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की पीएम मोदी के साथ वार्ता आज, कई समझौतों पर लगेगी मुहर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, डोडा में गलगंधर के पास नीरू नदी में एक कार सुबह करीब साढ़े छह बजे 400 फुट नीचे खाई में जा गिरी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।