IndiaIndia - WorldTrending
तमिलनाडु में गणेश तीर्थयात्रा में बड़ा हादसा, रथ में करंट उतरने से 2 की मौत, इतने लोग जख्मी
चेन्नई : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गए जबकि, तीन घायल हो गए। आज सुबह विरुधुनगर जिले के राजपालयम स्थित सोक्कानाथुर पुत्तूर इलाके में भगवान गणेश का रथ बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिला कलेक्टर ने इस घटना की जानकारी दी है।
ये भी पढ़े :- बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
घटना की जानकारी देते हुए विरुधुनगर के जिला कलेक्टर ने बताया कि, ”जिस रास्ते से गणेश रथ यात्रा निकल रही थी, उस रास्ते पर एक नंगी बिजली की तार पड़ी थी। रथ के तार के संपर्क में आने के चलते तेज करंट पड़ा और यह हादसा हुआ है। कलेक्टर के अनुसार, हादसे की जांच की जा रही है।”