Trending

उत्तराखंड में जहरीली गैस रिसाव से बड़ा हादसा, एसडीएम समेत 34 लोगों की बिगड़ी तबियत

रुद्रपुर : उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में सुबह के वक्त ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया।जहरीली गैस की चपेट में आने से कई लोग बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं जांच के दौरान एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा भी बेहोश हो गए। फिलहाल बेहोश हुए करीब 34 लोगों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है।

ये भी पढ़े :- जम्मू कश्मीर कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद को समर्थन देने के लिए इतने नेताओं ने दिया एक साथ इस्तीफा

एसडीएम समेत राहत और बचाव कर्मियों की बिगड़ी हालत 

गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम भी गैस की चपेट में आ गई। इस दौरान किच्छा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व एसडीआरएफ के करीब आठ जवानों की भी तबीयत खराब हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, ”आजाद नगर में किसी कबाड़ी के यहां क्लोरीन से भरा हुआ सिलेंडर पहुंचा था, जिसमें गैस के रिसाव से आसपास के क्षेत्र में गैस फैल गई और लोगों की तबीयत खराब होने लगी। ”

जहरीली गैस रिसाव से लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कत 

गैस का रिसाव होने से वहां आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। साथ ही उल्टी होने की समस्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इससे लोगों में वहां दहशत का माहौल बन गया। सड़क पर लोग जहरीली गैस से बचने के लिए मुंह को कपड़े से ढककर चल रहे हैं। बेहोश हुए करीब 34 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, युगल किशोर पंत व एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी अस्पताल में बेहोश मरीजों का हाल जानने पहुंचे।

ये भी पढ़े :- अखिलेश यादव ने BJP को बताया झूठी पार्टी, बोले- 2024 में ट्विन टावर की तरह ढह जाएगी

आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गैस रिसाव होने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रांजिट कैंप से कबाड़ के गोदाम हटाने की मांग की। इसे लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।क्लोरीन गैस लीकेज मामले में कबाड़ी पर धारा 307 व 278 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी कबाड़ी फरार बताया जा रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: