Trending

JK : डोडा जिले में नदी में कार गिरने से बड़ा हादसा, इतने लोगों के डूबने की आशंका, बचाव अभियान में जुटी टीमें

डोडा :  जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बीते मंगलवार को एक कार के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे उपजिलाधिकारी (थथरी) अतहर अमीन जरगर ने बताया कि, ”दुर्घटना बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिबनोट-करारा में शाम करीब साढ़े सात बजे हुई”

उपजिलाधिकारी (थथरी) अतहर अमीन जरगर(Athar Amin Zargar) ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि,  ”कार डोडा से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी, कि तभी वह अचानक बहती नदी में गिर गई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि शिबनोट में दुर्घटना स्थल के पास तैनात जेके एडवेंचर के स्थानीय स्वयंसेवकों और राफ्टरों के साथ एक पुलिस दल ने बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन न तो वाहन और न ही उसमें सवार चार लोगों का कोई पता चला है”

ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश : पीएम मोदी की सामने आई दरियादिली, एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए प्रधानमन्त्री ने रोका काफिला, देखें वीडियो ..

हादसे की जांच क्र रहे अधिकारियों ने बताया कि, ”गुलाम नबी आजाद डोडा जिले के चांगा-भालेसा और गली-बटोली में जनसभाओं को संबोधित कर लौट रहे थे. तभी वह हादसे के बाद वहां पहुंचे थे। शिबनोट में दुर्घटना स्थल के पास तैनात जेके एडवेंचर के स्थानीय स्वयंसेवकों और राफ्टरों के साथ एक पुलिस दल ने बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन न तो वाहन और न ही उसमें सवार चार लोगों का कोई पता चला है।  बचाव अभियान जारी है। ”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: