
TrendingUttar Pradesh
मैनपुरी उपचुनाव 2022: कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगी सपा उम्मीदवार डिंपल यादव
उपचुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। नामांकन के दौरान पार्टी के कई बड़े नेता
मैनपुरी: लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव सोमवार यानी की 14 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। डिंपल यादव पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरेंगी।
सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार को सैफई पहुंचे हैं। यहां पर उपचुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। नामांकन के दौरान पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। फिलहाल बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। जिसको लेकर कई नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं। शनिवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें तीन नामों की सूची तैयार की गई है। जिसे दिल्ली भेजा जाएगा। जहां पर केंद्रीय चुनाव समिति इसपर अपनी अंतिम मुहर लगाएगी