
कन्नौज में बोले पीएम मोदी, कहा- यूपी को नहीं चाहिए गर्वंमेंट ऑफ दा फैमिली, बाय दा फैमिली फॉर दा फैमिली
कन्नौज की तिर्वा विधानसभा क्षेत्र में अन्नपूर्णा मंदिर परिसर के मैदान में
कन्नौज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान संभाल चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर इत्र नगरी कही जाने वाली कन्नौज आए। इस दौरान कन्नौज में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए बोट मांगने के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और मतदान से 1 दिन पूर्व भी आवाज साफ कर दी कि 2 दिन से घर परिवार वादियों को सपने दिखाना बंद हो गए पता है क्यों इसलिए की नींद हराम हो गई है वह सोच रहे थे कि जातिवाद और संप्रदायिक फैलाकर फोटो को बांट देंगे लेकिन मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफिया वादियों और दंगा वादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि आज कन्नौज की तिर्वा विधानसभा क्षेत्र में अन्नपूर्णा मंदिर परिसर के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की प्रवृत्ति अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की पहले की घोर परिवार वादी पार्टियों ने लोकतंत्र के मंदिर को ही बदल दिया है। यह लोग क्या कहते हैं उनका सूत्र क्या है- परिवार का, परिवार के लिए और परिवार द्वारा शासन, गवर्नमेंट ऑफ द फैमिली, बाय द फैमिली फॉर द फैमिली। इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि अब परिवारवाद वाले लोगों को सत्ता पर नहीं लाना है।