IndiaIndia - WorldTrending
Maharashtra : 26/11 आतंकी हमले की 14वीं बरसी आज, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि
नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की आज 14वीं बरसी है। इस दिन हुए आतंकी हमले में 160 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से मानवता को खतरा है। भारत समेत पूरी दुनिया 26/11 हमलों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दे रही है।
ये भी पढ़े :- UP: किसानों की महापंचायत आज, लखनऊ के ईको गार्डन में किसान भरेंगे हुंकार
उन्होंने आगे कहा कि, पूरी दुनिया पीड़ितों के परिवार के साथ खड़ी है। जिन लोगों ने इस हमले की योजना बनाई उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। हम दुनिया भर में आतंकवाद के हर पीड़ित के प्रति संवेदनाएं हैं।