
लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर महाराष्ट्र बंद, मौन व्रत पर बैठे चिदंबरम
मौन व्रत में बैठे चिदंबरम
नई दिल्ली : लखीमपुर खीरी में हुए किसान हिंसा के बाद विपक्ष राज्य और केंद्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी के चलते आज देश के कई राज्यों में भारत बंद तो कहीं मौन व्रत का सिलसिला चालू रहा। वहीं दूसरी तरफ आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद भी मामले को तूल देने की लगातार कोशिश की जा रही है साथ ही उनके पिता अजय मिश्र टोनी के इस्तीफे की मांग का दबाव भी बढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा मौन व्रत पर है तो वहीं दूसरी तरफ महा विकास आघाडी लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के विरोध में आज राष्ट्रव्यापी बंद का आवाहन किया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बंद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं महाराष्ट्र पुलिस के सूत्रों के अनुसार एसआरपीएफ की तीन कंपनियां 500 होमगार्ड और स्थानीय शस्त्र इकाइयों के 700 जवान तैनात किए गए हैं। महाराष्ट्र बंद के दौरान मुंबई में यात्रियों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौन व्रत में बैठे चिदंबरम
लखीमपुर मूवी किसानों की मौत को ले का कांग्रेस के विनीता पीछे नंबर वन कांग्रेस नेताओं के साथ गोवा के आजाद मैदान में मोर पर बैठे हुए हैं। बता दें कि पी चिदंबरम के साथ एआईसीसी प्रभारी दिनेश गुंडू राव अध्यक्ष श्री गिरीश चोडनकर समेत कई दिग्गज नेता शामिल है।
बेंगलुरु में कांग्रेस का मौन व्रत प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी कांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर आज कर्नाटक कांग्रेस ने मौन व्रत का प्रदर्शन किया है। इस दौरान कर्नाटक कांग्रेस