
Madhya Pradesh: जबलपुर में मौसम हुआ सुहाना, जिले में रिमझिम बरस रहा सावन
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के जबलपुर में सावन के महीने में पहले ही दिन से रिमझिम का दौर जारी है। रुक-रुक कर बादल बरसात कर रहे हैं। दिन में फुहारें चलने से पूरा मौसम ठंडा हो गया है।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में हवाओं में घुली ठंडक लोगों को सिहराने लगी है। नदी, तालाबों की स्थिति भी आषाढ़ से बेहतर हो गई है। बरगी बांध का जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है जिसके कारण गेट खोलने की स्थिति बन गई है।
मौसम से मिली राहत :
सावन के महीने में रिमझिम फुहारों के कारण मौसम ने सभी को राहत दी है। भले ही बारिश कम हो रही है लेकिन उमस भरी गर्मी और तपन से सभी को राहत मिल गई है। उधर रिमझिम फुहारों के कारण चारों और हरियाली नजर आने लगी है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन मौसम इसी तरह रहेगा क्योंकि प्रदेश के कई हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण से हल्की बारिश की आंशका लगातार बनी हुई है। बीते 24 घंटे में मौसम विभाग के रिकार्ड में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जबकि एक जून से अभी तक कुल साढ़े 14 इंच बारिश हो चुकी है। जो पिछले साल के मुकाबले 4 इंच अधिक है। मौसम विज्ञानिकों के अनुसार जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज व मध्यम बौछारें पड़ रहीं हैं। लेकिन पश्चिमी राजस्थान में नया चक्रवात बना हुआ है।
बंगाल की खाड़ी में एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न हो रहा है। इसके असर से एक बार फिर जबलपुर सहित मध्यप्रदेश में अच्छी बरसात हो सकती है। फिलहाल बीते हुए हुई झमाझम बरसात और वर्तमान में रुक-रुक का पड़ रही फुहारों से वातावरण में ठंडाहक हो गई है।
Madhya Pradesh: जहरीली शराब से अब तक 6 लोगों की मौत की खबर