Madhya Pradesh: उज्जैन के महाकाल मंदिर में VIP प्रवेश को लेकर हुआ हंगामा
Madhya Pradesh: भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आये दिन चर्चा में बने रहते हैं अभी कुछ दिन पहले ही भुट्टा पार्टी में सीएम शिवराज के साथ गया हुआ गाना काफी वायरल हो गया। अब एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला के कारण से महाकाल मंदिर में जमकर हंगामा हुआ।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा के तीनों नेता शुक्रवार को सुबह-सुबह करीब 3 बजे भस्म आरती के पहले भगवान महाकाल को जल अर्पित करने पहुंचे। मंदिर में उनके आने से पहले भस्म आरती के मुख्य पुजारी को प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिसके बाद मंदिर परिसर में जमकर हंगामा हुआ।
कैलाश विजयवर्गीय मीडिया के सवालों का जवाब दिए बगैर और विधायक रमेश मेंदोला कपड़े से मुंह ढंककर मंदिर परिसर से बाहर निकल गए। इस वजह से महाकाल की भस्मआरती आधा घंटा लेट शुरू हो सकी।
जानकारी के अनुसार, महाकाल की आरती करने आ रहे मुख्य पुजारी अजय गुरू को अल सुबह करीब 3 बजे मंदिर के गेट नंबर 4 पर रोक दिया। जब वे जैसे-तैसे वहां से निकले तो उन्हें सूर्यमुखी द्वार पर रोक दिया गया।
इसके बाद मंदिर के पंडे-पुजारियों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासन को शिकायत करने की चेतावनी दी। इस बीच पंडे-पुजारियों ने जब भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, विधायक आकाश विजय वर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला को मंदिर में एंट्री लेते देखा तो हंगामा और बढ़ गया। पुजारी अजय गुरू ने मंदिर में प्रवेश के लिए मिले पास को फेंक दिया और हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे के बीच मीडिया कर्मियों ने जब कैलाश विजयवर्गीय और उनके साथ आए अन्य लोगो से सवाल किए तो सब चुपचाप वहां से निकल गए। वहीं, विधायक रमेश मेंदोला ने अपना मुंह छुपा लिया और वहां से बचकर निकल गए।
गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रशासन ने गर्भगृह जाने की अनुमति केवल पंडे-पुजारियों को ही दी है। इस घटना के बाद अब पंडे-पुजारियों में आक्रोश बना हुआ है. इस पूरे घटनाक्रम पर प्रशासन और मंदिर से जुड़े अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए। बताया तो ये भी जाता है कि सावन के हर सोमवार भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भगवान् महाकाल को भस्म आरती में जल अर्पित करने आते हैं।
Madhya Pradesh : एकांउटर के बाद 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार