
Madhya Pradesh: इस शहर में स्मार्ट होंगे चौराहे, बिजली के तार भी होंगे अंडर ग्राउंड
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के 4 चौराहे बिजली के तारों से मुक्त होंगे। इन चौराहों पर आपको मकड़ी के जालों की तरह फैले तार नहीं दिखाई देंगे। इन चौराहों पर बिजली की केबल अंडर ग्राउंड होगी। इन चौराहों से निकलने वाले बिजली कनेक्शन भी अंडर ग्राउंड लूप देकर किया जाएगा।
इस व्यवस्था के बाद चौराहों पर गुजरने वाला बिजली का जाल खत्म हो जाएगा साथ ही दुर्घटना का अंदेशा भी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। ये चौराहे अन्य चौराहों की अपेक्षा बेहद साफ नजर आएंगे। इसके लिए एक चौराहे पर काम भी शुरू कर दिया गया है।
इन चौराहों को किया जा रहा है तैयार
रानीताल चौराहा, मदन महल चौराहा, बल्देवबाग चौराह के साथ ही हनुमान मंदिर चौराहा भी इसमें मौजूद है। इन चौराहों को क्रॉस वायर फ्री चौराहे बनाया जाएगा। मदन महल चौराहे पर काम अंतिम स्तर पर है। इस व्यवस्था में चौराहे से गुजरने वाली बिजली की लाइन को अंडर ग्रांउड किया गया है।
15 से 18 लाख रुपए लागत
एक चौराहे पर अंडर ग्राउड केबलिंग करने में करीब 15 से 18 लाख रुपए की लागत आती है। इसमें मदनमहल चौराहे पर काम पूरा करने के बाद रानीताल चौराहे पर काम शुरू किया जाएगा। बिजली कंपनी की देखरेख में यह काम लोक निर्माण विभाग की मदद से किया जा रहा है। चारों चौराहों को क्रास वायर फ्री बनाने में करीब डेढ़ महीने का समय लगेगा।
चौराहों को क्रास वॉयर फ्री बनाया जा रहा है। फिलहाल चार चौराहों पर PWD के माध्यम से काम कराया जाएगा। इसमें बिजली की लाइन पूरी तरह अंडरग्राउंड होगी।
Madhya Pradesh: 27% OBC आरक्षण पर HC का स्टे बरकरार, सरकार के खिलाफ हंगामा