Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: तबादलों की समयसीमा करीब, कई स्तर पर अटकीं लिस्ट

Madhya Pradesh: अधिकारियों एवं कर्मचारियों के फेरबदल की समयसीमा में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं और ज्यादातर विभाग अब तक तबादला लिस्ट को अंतिम रूप नहीं दे पाए हैं। उधर, जो तबादला लिस्ट प्रस्तावित की गई हैं, उनमें तय सीमा से ज्यादा नाम भेजे गए हैं। इतना ही नहीं, आवेदन भी बड़ी संख्या में आए हैं।

इस वजह से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विभागीय अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में बरसात से तबाही और 7 अगस्त को प्रस्तावित अन्न् उत्सव के कार्यक्रम को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि सरकार एक बार फिर तबादलों की तारीख आगे बढ़ा सकती है।

बता दें कि एक से 30 जुलाई तक तबादलों से रोक हटाई थी जिसे बाद में सात अगस्त तक बढ़ाया गया था।

राज्य में सवा महीने से तबादलों को लेकर मशक्कत चल रही है। विभिन्न् स्तर से सिफारिश लगा चुके कर्मचारी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, पर आवेदन अधिक आने और तय सीमा से ज्यादा नामों की अनुशंसा करने के कारण सूचियां जारी होने में देरी हो रही है।

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अगले दो दिन में लिस्ट जारी होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि तबादला नीति में सरकार ने विभाग के अधिकारियों को तय सीमा में तबादले करने की जिम्मेदारी सौंपी है। यदि उससे ज्यादा तबादले होते हैं, तो उसके लिए सीधे तौर पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

बताते चलें कि तबादला नीति में 200 कर्मचारी वाले कैडर में 20 फीसद, 201 से अधिक पर दो हजार तक कर्मचारी वाले कैडर में 10 प्रतिशत और 2000 से ज्यादा कर्मचारी वाले कैडर में अधिकतम 5 फीसद कर्मचारियों के तबादले करने का प्रविधान है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में डेढ़ साल से व्यवस्थित (सभी विभागों में सभी स्तर के कर्मचारियों) तबादले नहीं हुए हैं।

ग्वालियर-चंबल संभाग में अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। सैकड़ों गांवों में पानी भर गया है। शासन-प्रशासन इसमें व्यस्त हो गया है। कई मंत्रियों की इस क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है तो क्षेत्र के करीब एक दर्जन जिलों के कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक भी राहत-बचाव कार्य में लग गए हैं।

वहीं 7 अगस्त को सरकार अन्न् उत्सव मना रही है। इसके तहत प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा उचित मूल्य दुकानों पर 100-100 हितग्राहियों को 10 किलो राशन के थैले बांटे जाना है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो रहे हैं। इसलिए एक दिन पहले प्रभारी मंत्रियों को जिलों में जाकर प्रेस से बात करने को कहा गया है।

7 या 15 अगस्त के बाद आइएएस-आइपीएस की सूची

प्रदेश में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक, संभाग आयुक्त एवं आईजी सहित अन्य IAS-IPS अधिकारियों के तबादले बड़े स्तर पर होना है। जानकार बताते हैं कि इन अधिकारियों की सूची सात अगस्त या फिर 15 अगस्त के बाद जारी हो सकती हैं। क्योंकि राज्य में बाढ़ और अन्न् उत्सव ने मैदानी गणित बिगाड़ दिया है।

Madhya Pradesh: नाव से रेस्क्यू करने गए गृहमंत्री खुद बाढ़ में फंसे, हैलिकाप्टर से निकाला बाहर

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: