Madhya Pradesh: मुस्लिम युवक से शादी के 4 साल बाद युवती की संदिग्ध मौत
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में मुस्लिम युवक द्वारा जैन समाज की लड़की को अगवा कर मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की गई थी । जिस वक्त दोनो की शादी हुई थी उस समय लड़की की मां ने कोतवाली थाना में गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई थी।
वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) आरोपित और उसके परिवार ने लड़की को बंधक बनाकर रखा। इतना ही नहीं, पीड़िता को परिजन से भी नहीं मिलने दिया गया । अब अचानक चार साल बाद लड़की ने जहर खाकर या खिलाकर मौत का मामला सामने आया है ।
लड़की की मौत के बाद तमाम सवाल खड़ा कर दिया है। इसके साथ ही जैन समाज के अलावा पूर्व विधायक ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर आरोपितों पर हत्या और लव जिहाद की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा को सौंपे ज्ञापन में जैन समाज की ओर से कहा गया है कि 2018 में वसीम कुरैशी ने जैन समाज की लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था, जिसके बाद उससे शादी भी कर ली।
लेकिन चार साल बाद लड़की ने अचानत जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि जहर खाने के बाद उसे निजी अस्पताल क्यों ले जाया गया, जबकि यह आपराधिक मामला होने से पुलिस के संज्ञान में लाया जाना था।
आरोपित वसीम व उसके परिवार द्वारा चोरी-छिपे उसके शव को कब्रिस्तान में दफनाने ले जाया जा रहा था, जब पुलिस को जानकारी मिली, तब शव को बरामद करने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया।
लड़की की मौत किन हालातों में हुई, मौत के क्या कारण रहे, लड़की के परिजनों की शिकायत को गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया इन सब मामलों पर जांच की जा रही हैं । लड़की का नाम और धर्म कैसे बदला गया आदि बिंदुओं की बारीकी से जांच करने की मांग की गई । लव जिहाद से जुड़े इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होकर इसी धारा में मामला दर्ज होना चाहिए।
इस मामले में लापरवाही बरती जाती है, तो जैन समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए मजबूर होगा। इस दौरान व्यापारिक संस्थान भी बंद रखे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: कोर्ट के फर्जी फैसले तैयार करने के मामले में आईएएस अधिकारी हुआ गिरफ्तार