Madhya Pradesh: दूसरे दिन भी दर्ज हुआ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, CM शिवराज ने बढ़ाया उत्साह
Madhya Pradesh: दो दिवसीय विशाल टीकाकरण अभियान के दौरान एमपी में रिकॉर्ड 40 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना कोरोना टीका लगाया गया।
बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को विशाल वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया और लोगों को पहले दिन 24,20,374 वैक्सीन लगाई गई। जबकि बृहस्पतिवार को 16 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया।
उन्होंने कहा कि पहले दिन विशाल वैक्सीनेशन अभियान के 21 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 24 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जबकि दूसरे दिन 10 लाख के लक्ष्य के मुकाबले फिलहाल 16,49,751 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया।
अधिकारी ने बताया कि अभियान के टीकाकरण की कुल संख्या दो दिनों में 40 लाख से अधिक है।
राज्य में विशाल टीकाकरण अभियान में भाग लेने वाले समाज के सभी वर्गों के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उनका आभार व्यक्त किया है।
इससे पहले 21 जून को एमपी में 17.62 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया था।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 41 लाख से अधिक वैक्सीन लगाए जा चुके हैं।
Rajasthan : पंचायत समिति और जिला समितियों चुनाव के पहले चरण में 62.36 % मतदान