Madhya Pradesh: पुलिस ने आंगन की खुदाई कर बरामद किए कच्ची शराब के ड्रम
Madhya Pradesh: इंदौर में जहरीली शराब के हुई मौतों के बाद जिलें में शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है । राजेंद्रनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को निहालपुर मुंडी में छापा मारा और आरोपित विकास पुत्र बाबूलाल चौहान और रेखा पति घनश्याम जाटवा को गिरफ्तार किया है।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर टीआई अमृता सोलंकी के मुताबिक आरोपित महुआ गला कर कच्ची शराब तैयार करते थे। पुलिस ने आरोपितों महुआं बताने से मना कर दिया। मुखबिर की जानकारी पर एएसआई राजेंद्र,प्रआ महेंद्र व इंदौर ने आंगन में खोदाई कर 100 लीटर महुआ भी जब्त कर लिया।
फायर ब्रिगेड में पदस्थ एएसआई भागीरथ पुत्र बाबू सिंह निवासी बाबू मोराई कालोनी की गुरुवार रात मौत हो गई। एरोड्रम थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बेटा लखन ने बताया कि रात में वे खाना खाने के बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी।
इसके बाद बेटा उन्हे हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।
वहीं कृषि कालेज के पास स्थित नागेश्वर मंदिर के पुजारी 72 साल के बाबूलाल शर्मा की शुक्रवार सुबह बस की टक्कर से मौत हो गई। आजाद नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर केस जांच में लिया है। स्वजनों ने बताया कि वृद्ध सुबह मंदिर की पूजा करके स्कूटर से घर आ रहे थे।
तभी इंदौर से देवास जाने वाली बस क्रमांक एमपी 04 पीए 2624 आते देखी तो वे डिवाइडर की तरफ आ गए। बस तेजगति से आ रही थी, चालक से बस नहीं संभली तो उसने भी बस को डिवाइडर की तरफ ले गया और साइड में खड़े बाबूलाल को टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने बस रोकी, चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस कब्जे में कर ली।