Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: राज्य के नौ जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में 5 वेदर सिस्टम अलग-अलग जगहों पर बने हैं। खास बात यह है कि इनमें से तीन सिस्टम एक्टिव हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में इस वजह से बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में शुक्रवार-शनिवार को भी तेज बौछारें पड़ने की आशंका है।

अगले चौबीस घंटो में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) मौसम विभाग ने 9 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार रायसेन, बैतूल, विदिशा, खंडवा, खरगौन, उज्जैन, भिण्ड, देवास, बडवानी व गुना जिलों में भारी बरसात हो सकती है। वहीं सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, सीधी, बालाघाट, छतरपुर सागर जिलों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इसके साथ-साथ रीवा, सागर, ग्वालियर, भोपाल एवं चंबल संभागों के जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर एक्टिव वेदर सिस्टम के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बड़े पैमाने पर नमी आ रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में इस वजह से बारिश हो रही है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान इसी क्रम में सुबह 8:30 बजे तक सतना में 54, रतलाम में 74, होशंगाबाद में 20.4, मलाजखंड में 46.2, खंडवा में 43, रायसेन में 37.2, रीवा में 31.6, भोपाल में 12.2, नौगांव में 5.8, दतिया में 9.4, टीकमगढ़ में आठ, बैतूल में 23.4, धार में 7.5, सीधी 6.8, खजुराहो में 6.2, पचमढ़ी, उज्जैन, मंडला में पांच, खरगोन में 4.5, ग्वालियर में 3.7, गुना में तीन, इंदौर में 2.7, सागर में 2.2, उमरिया में 2.1, छिंदवाड़ा में एक मिलीमीटर बरसात हुई।

Rajasthan: Competitive Exams Law की उठी मांग, हरियाणा में कानून लाने की तैयारी

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: