![](/wp-content/uploads/2021/07/133778-sibuvgcbcg-1577710467.jpg)
Madhya Pradesh: अब सुने जाएंगे हर तरह के केस, एक दिन पहले जारी हाेगी लिस्ट
Madhya Pradesh: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद 94 दिन बाद बुधवार से ग्वालियर एवं सत्र न्यायालय व कुटुंब न्यायालय में सुनवाई शुरू कर दी गई।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) अब न्यायालय में हर तरह के केस सुने जाएंगे। केसों की सुनवाई पर अब कोई रोक नहीं है, लेकिन जो केस न्यायालय में सुने जाएंगे, उनकी एक दिन पहले लिस्ट जारी होगी। कोर्ट में आने वालों को कोविड के नियमों का पालन करना होगा।
ग्वालियर में कोरोना महामारी बढ़ने के बाद 10 अप्रैल से ही जिला न्यायालय, कुटुंब न्यायालय में सुनवाई बंद कर दी गई थी। कोरोना की दूसरी लहर में न्यायाधीश सहित कर्मचारी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए गए थे।
न्यायालय बंद होने के बाद रिमांड कार्य को संपादित करने के लिए चार जज बिठाए गए थे। जून में संक्रमण घटने पर सभी जजों ने बैठना प्रारंभ कर दिया, मगर जरूरी केस ही सुने जा रहे थे। इस दौरान पांच साल पुराने केस सुने गए। गवाही व पेशी बंद थी।
वकील व पक्षकारों को न्यायालय खुलने का काफी वक्त से इंतजार था। हाई कोर्ट ने जिला न्यायालयों को अधिकार दे दिए थे कि जिले में संक्रमण की समीक्षा करें और कोर्ट खोलने पर खुद निर्णय ले सकते हैं। जिसके बाद बुधवार से न्यायालय खोल दिए गए ।
अब ग्वालियर में हर तरह का केस की सुनवाई की जाएगी । गवाही व पेशी भी शुरू हो गई है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च 2020 के बाद से न्यायालय नहीं चल पा रहे हैं।
पक्षकार कुटुंब न्यायालय खुलने के इंतजार में थे, क्योंकि कोरोना कर्फ्यू के दौरान पतियों ने पत्नियों को भरण पोषण देना बंद कर दिया था। किसी को तलाक लेकर दूसरा विवाह करना था तो किसी को भरण पोषण के नए केस लगाने थे।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh में मिलेगी अब तक की सबसे सस्ती सोलर बिजली