
Madhya Pradesh: नए वाहनों को इंदौर में अब नहीं मिलेगी MP-09 की पहचान
Madhya Pradesh: राज्य की औद्योगिक राजधानी इंदौर में पंजीकृत होने वाले वाहनों की 1989 से चल रही सीरीज MP-09 के अल्फाबेट्स अब खत्म हो चले हैं। इसके ज्यादातर अल्फाबेट्स बाइक श्रेणी में खत्म हो गए हैं। उसके बाद ही इसके विकल्प की तलाश में अधिकारी जुट गए हैं।
इसके (Madhya Pradesh) मार्गदर्शन के लिए ग्वालियर मुख्यालय मांगा जा रहा है। MP-09 से मिलता जुलता तीन अल्फाबेट्स या MP-90 इसका विकल्प हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर में 32 साल पहले को MP-09 की सीरीज आवंटित हुई थी। बाद में वाहनों की श्रेणी के मुताबिक अल्फाबेट के साथ सीरीज दी जाने लगी। इससे मोटर साइकिल, कार, स्कूटर, भारी वाहनों, मिनी बस के लिए अल्फाबेट सीरीज अलग-अलग हो गई।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक MP-09 के अल्फाबेटस खत्म होने पर हम विकल्पों पर विचार कर रहे है, जिसमें 3 अल्फाबेटस को शुरू करने के साथ ही MP-09 से मिलती जुलती MP-99 या MP-90 को शुरू किया जा सकता है। इस संबध में मुख्यालय द्वारा ही फैसला लिया जाएगा। इस संबध में कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी अधिकारियों को पत्र लिख दिया है।
अधिक वाहन में इंदौर में बिकते हैं। सीरीज इससे जल्द खत्म हो जाती है। कोरोना के पहले 300 से ज्यादा तक रोज बाइक रजिस्टर्ड होती थी। एक महीने में इससे एक सीरीज ही खत्म हो जाती है। अब लास्ट अल्फाबेट XF चल रही है।
इंदौर आरटीओ की पहचान MP 09 रही है। अल्फाबेटस इसके खत्म हो रहे हैं तो हम दूसरे विकल्पों पर विचार करेंगे। मुख्यालय से उचित चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। – अर्चना मिश्रा, RTO
Rajasthan: BJP की सरकार ना बनने का नुकसान जनता को हो रहा – भूपेंद्र यादव