
Madhya Pradesh: मोबाइल हैक कर नाबालिग ने बनाया अश्लील वीडियो, फिर किया ब्लैकमेल
Madhya Pradesh: राज्य के सिंगरौली जिले में पुलिस ने एक नाबालिग शातिर हैकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 15 साल का यह हैकर बैन साइट के जरिए न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। चौकानें वाली बात यह है कि आरोपी सिर्फ 10वीं पास है और सिंगरौली जैसे बेहद पिछड़े जिले के एक गांव में रहता है, मगर उसके साइबर अपराध करने का तरीका किसी बड़े शहर के शातिर अपराधी की तरह है।
सिंगरौली के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि जिले के मोरवा निवासी एक युवक ने शिकायत की थी कि प्रियंका नाम की एक लड़की व्हाट्सएप कॉलिंग करती है और अश्लील वीडियो बनाकर पैसों की मांग करती हैं। पैसे ना देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देती है।
युवक की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि एक नाबालिग युवक जो 10वीं कक्षा में पढ़ता है वो लड़कीयों के नाम से फर्जी ID बनाता था और फिर न्यूड वीडियो बनाकर मोबाइल पर भेज देता था, जिसके बाद लोगों ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ठगता था।
आरोपी ने बैन एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया था, जो फर्जी नाम पर है। उसी ऐप के जरिए आरोपी लड़कियों के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप ID बनाकर लोगों को वीडियो कॉलिंग कर पहले गोल-गोल बातें करता था।
उसके बाद वीडियो कॉलिंग में न्यूड वीडियो बनाकर उनको ही भेजकर ब्लैकमेल करता था और पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था। पुलिस ने बताया कि यह पूरा काम वह अपने घर गांव मोरवा से ही करता था।
बता दें युवक करीब 14 फर्जी व्हाट्सएप ID बना चुका है, जो लड़कियों के नाम पर है। जांच में सामने आया कि जिस व्यक्ति को आरोपी अपना शिकार बनाता था, उसकी ID और मोबाइल भी हैक कर घर वालों के मोबाइल नंबर निकाल लेता था। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से लैपटॉप सहित कई बैन सॉफ्टवेयर जब्त किया है।