मध्य प्रदेश: ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रदेश की जनता को तोहफा, 8 नई उड़ानों का किया ऐलान
मध्य प्रदेश में अब 8 नई फ्लाइट्स को दी गई मंजूरी। ग्वालियर, चंबल, अंचल, प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में एयर कनेक्टिविटी के मामले में काफी पीछे है। यहां से वर्तमान में बैंगलुरू, जम्मू, हैदराबाद, नई दिल्ली और कोलकाता के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है।
भोपाल। आज मध्य प्रदेश की जनता को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बड़ा तोहफा मिला है। सिंधिया ने अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश के लिए 8 नई उड़ानों को मंजूरी दी है। उन्होंने छोटे शहरों को महानगरों से जोड़ने के लिए ‘उड़ान’ स्कीम के तहत 8 नई उड़ानों की घोषणा की है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार.इन उड़ानों का संचालन 16 जुलाई से शुरू किया जाएगा। बता दें, सिंधिया ने यह जानकारी आज ट्वीट करके दी है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि “हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि स्पाइसजेट 16 जुलाई से मध्यप्रदेश से 8 नई उड़ानें शुरू करने जा रहा है: ग्वालियर-मुंबई-ग्वालियर, ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर, अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद।….. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार का नागरिक उड्डयन मंत्रालय उड़ान (यूडीएएन) को नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है!”
पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
यह स्कीम केंद्र की राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति का एक प्रमुख हिस्सा है। इस स्कीम को वर्ष 2016 के जून माह में लॉन्च किया गया था। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार आम लोगों की यात्रा को और किफायती बनती है। आपको बता दें कि सिंधिया के पिछले हफ्ते नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद से ये पहला फैसला है। अपने पहले फैसले में सिंधिया ने इन 8 नई फ्लाइट्स को मंजूरी दी है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के एक प्रमुख नेता सिंधिया ने पिछले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्रिमंडल में किए गए फेरबदल के बाद कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। सिंधिया मार्च 2020 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इन उड़ानों के शुरू होने के बाद मध्यप्रदेश के लोगों का अन्य राज्यों से संपर्क बढ़ेगा और पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: हरियाणा: विशाल की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र